happy shayari
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है…
न हारा है इश्क न दुनिया थकी है,
दिया जल रहा है हवा चल रही है,
सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है,
तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है…
हौंसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं…
फिर से प्रयास करने से नहीं घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी…
दुख इस बात का नहीं,
कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है,
तुम यादों से ना गयी !!
Dukh is baat ka nahin,
ki tum meri na hui.
Dukh is baat ka hai,
ki tum yaadon se na gayi.
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं
21 तोपो की सलामी उन छोरो के लिये
जो हफ्ते में 1 बार 5 रुपया वाला नेट पैक कराके ऐसी सैड शायरी करेंगे जैसे आसमान टूट पड़ा हो इनके ऊपर
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू, !
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी !!
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे
ये मत पूछना किस किस happy shayari ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!
हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल
ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम !!
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम
तुम मेरी खुशी का कारण हो
मुझे बताओ तुम कौन हो
केवल यह शरीर मेरा है, इसमें तुम आत्मा हो।
मुझे पता है, जब मैं नहीं होता तो तुम क्यों रोते हो,
मुझे याद करो shayari sad
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़ गया होगा,
चिराग़ खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।
इक टूटी सी ज़िन्दगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेरे बैठेंगे हम।
कल भी मुसाफिर था, आज भी मुसाफिर हूं,
कल अपनी की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं।
Mujhe kis taraf jana hai koi khabar nahi, Ae dosto,
Mere raste bhi kho gaye, meri mahobat ki tarah.
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते
Comments
Post a Comment